निर्जला एकादशी पर बांटा शरबत

औरैया। भीषण गर्मी में शरबत बांट कर संस्थाओं के सेवादारों ने पुण्य फल प्राप्त किया। शहर के श्रीजी पेट्रोल पंप पर व विभिन्न क्षेत्रों मे बाहर से आने वाले राहगीरों को लोगों ने निर्जला एकादशी पर शरबत बांट कर पुण्य कमाया ।कुछ लोगों ने अपने दुकान के बाहर मेजें लगाकर भी एकादशी पर्व की गरिमा को कायम रखा और शरबत बांटा।बहुत से लोगों ने अपनी विवाहित बेटियों के घरों में जाकर दान, पुण्य के लिहाज से फल भी भेंट किए।



शहर के इटावा रोड पर श्रीजी पेट्रोल पंप पर मंगलवार को सुबह से ही निर्जला एकादशी पर बाहर से आने वाले राहगीरों को शरबत बांट कर पुण्य कमाया इस मौके पर शांति देवी, कीर्ति सिंह, कमल वर्मा, नैना सिंह, देव सिंह, लाला शर्मा, अजय तिवारी, सौरभ पांडे, शिवम अग्रवाल, कासिम सहित पेट्रोल पम्प कर्मी मौजूद रहे। 


रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर