महासमिति का सेवा व सम्मान अभियान


रिपोर्ट-डॉ. दिलीप अग्निहोत्री
गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति आपदा राहत कार्यों के अनवरत संचालन के साथ ही समय समय पर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित भी कर रही है। महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि पहले भी पुलिस,नगर निगम, स्वच्छता,गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाले कर्मियों को महासमिति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। गोमतीनगर जन कल्याण महासमिति विश्वास खण्ड तीन के द्वारा शिवाजी पार्क में पुलिस विभाग के  कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें गोमतीनगर थाने के प्रभारी धीरज कुमार, फनमाल चौकी इंचार्ज  संजय कुमार शुक्ल व उनकी समस्त टीम को पुष्वर्षा के साथ छाता, गमछा,मास्क और आयुर्वेदिक कॉम्पलेमेंट्री फ़ूड के पैकेट के साथ सम्मान पत्र दिया गया।  कार्यक्रम में समिति के समस्त पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।



डॉ. राघवेंद्र शुक्ला ने आपदा राहत कार्यों के संबद्ध में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज विराम,विशाल तीन सहित कई खंडों में नगर निगम के टैंकर से सेनेटाइजेशन किया गया। इसके अलावा जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा प्रेषित राहत सामग्री का गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के सहयोग से  वितरण किया जा रहा है। यह सामग्री पिछले कई दिन से जयपुरिया इंस्टिट्यूट द्वारा प्रेषित राशन जरुरतमन्दों को दिया जा रहा है। इस अवसर पर के के मौर्या, नीलम मिश्रा, कुसुम वर्मा, निर्मला सिंह, उमा सिंह, बिना शर्मा, प्राची त्रिपाठी उपस्थित रहे।