लखनऊ। सरल केयर फाउंडेशन की लॉक डाउन डेली एक्टिविटी में 63वें दिन प्रतिभागियों ने अपने मन पसन्द वाहनों के विषय में बताया। सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिंह कहती है कि ' 22 मई को "एक्टिविटी एडमिन" की जिम्मेदारी रुचि रस्तोगी ने निभाई। रुचि रस्तोगी योगा टीचर होने के साथ ही साथ सोशल एक्टिविस्ट है और कई सौंदर्य प्रतियोगिताओ को जीत चुकी है।"
सरल केयर फाउंडेशन ने 22 मार्च 2020 ऑन लाइन एक्टिविटी की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य लोक डाउन को सफल बनाने और लोगो को अपने घरों में सुरक्षित रखने का संदेश देने का था । इसके जरिये लोग अपने घरो में रहने के बाद भी एक्टिविटी को पूरा करने में व्यस्त रहते थे। ऑन लाइन एक्टिविटी में शिक्षा, शेरो शायरी, मनोरंजन, फैशन और सामाजिक संदेशो के टॉपिक लिए जाते थे।
सरल केयर एक्टिविटी में प्रतिभाग करने वालो ने अपने पसन्द के वाहनों के साथ अपनी फोटो भेजी। इनमें अर्चना गोस्वामी, अजिता सिंह, बीना वर्मा, अर्चना पंत, वनिशा शुक्ला, परणिका श्रीवास्तव, सुनीता राय, संचयिता, दीप्ति अग्रवाल, डॉक्टर शुचि त्रिपाठी, नागेंद्र बहादुर सिंह चौहान, पुनीता भटनागर,मनमीत कौर, रानू सिंह, शरद गुप्ता, रेनू अग्रवाल, मनीषा श्रीवास्तव, सुधा चौधरी, अर्चना श्रीवास्तव, इंद्रिका त्यागी, मनोज सिंह चौहान, ललिता प्रदीप, रीता सिंह पटेल, रागिनी दीक्षित, सरूपा तिवारी, संगीता रस्तोगी, मृदुल विभा, डॉक्टर श्वेता भारद्वाज, सीमा मिश्रा, सक्षम तिवारी, वर्षा साहू, राजन सिंह अलका सहाय,
पूजा अग्रवाल, रितु गुप्ता, नेहा सिंह, आरती पाल, मधु सुभाष, अनीता शर्मा, रीता सिंह, अनुपम बाछिल, अमिता सिंह, रचना अग्रवाल, राखी लखन, अर्चना श्रीवास्तव, शचि अवस्थी, मधु कीर्ति, डॉक्टर स्नेहिल पांडये, रीता सिंह, अनुपम चौहान, नीलू श्रीवास्तव, पारुल कपूर, शक्ति बाजपेई, शालिनी श्रीवास्तव, मंजूलिका अस्थाना, आकांक्षा शुक्ला, नीरजा शुक्ला, रुचि रस्तोगी, स्वाति अहलूवालिया, रश्मि मेहरोत्रा, सुराभी तिवारी, रुद्र सिंह, अंशुल वाजपेयी, स्वरा त्रिपाठी आदित्य राय, इरा मजूमदार, आतुल्य राय, संगीता सिंह, शर्मिला सिंह, नेहा सिंह, अनुराग महाजन, शुभम, आयुष अग्रवाल, रामशी मिश्रा, रुचि रास्तोगी, रेहाना परवीन, ज्योति सिंह, नूपर सिंह, ओमेश्वर सिंह, श्रद्धा वाजपेयी, दिशा वाजपेयी और अंतरा श्रीवास्तव ने हिस्सा लिया।