वार्षिक उत्सव का नया स्वरूप


रिपोर्ट-डॉ. दिलीप अग्निहोत्री


आपदा व्यथित करती है, लेकिन इसमें नए प्रयोगों की प्रेरणा भी मिलती है। गोमती नगर जनकल्याण महासमिति प्रतिवर्ष आज के दिन अपना वार्षिक उत्सव भव्यता के साथ मनाती रही है। लेकिन यह कोरोना संक्रमण का दौर है, लॉक डाउन है। ऐसे में इस बार वार्षिक उत्सव को भविष्य में मनाने का भी विकल्प था। लेकिन तब शायद कोई मिसाल ना कायम होती। 


महासमिति ने वार्षिक उत्सव की परंपरा कायम रखने का निर्णय लिया। लेकिन वर्तमान स्थिति के चलते इसका स्वरूप बदल दिया गया। निर्णय हुआ कि इस बार का वार्षिक उत्सव कोरोना योद्धाओं को समर्पित रहेगा। मनोज पांडेय चौराहे पर पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों व अन्य योद्धाओं को सम्मानित किया गया। 



इस अवसर पर जस्टिस वी.के. दीक्षित, पूर्व पुलिस महानिदेशक महेश चंद्र द्विवेदी, पूर्व आईएएस दिवाकर त्रिपाठी, महासमिति के अध्यक्ष डॉ. बीएन सिंह, महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ला, रूप कुमार शर्मा, आलोक मिश्रा, सुमेर चन्द्र पाल, विनोद तिवारी राज कुमार पाल भी मौजूद थे।