उपजिलाधिकारी ने दुकानों पर पहुंचकर वहां बिनके वाले सामानों की जांच पड़ताल की, दिए निर्धारित मूल्य पर बेंचने के निर्देश

औरैया। उपजिलाधिकारी राशिद अली बिधूना ने  दिबियापुर रोड और राम लीला मैदान के पास दुकानों पर जाकर वहां बिकने सामानों की पड़ताल किया। उन्होंन  दुकानदारो को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि निर्धारित मूल्य पर ही सामान बेंचे, अन्यथा कोई भी शिकायत मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेंगी।



उपजिलाधिकारी ने दुकानदारों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ ही ग्राहक को बिना मास्क के सामान नहीं दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम किसी भी प्रकार से कोरोना जैसी संक्रिमत बीमारी को अपने बिधूना क्षेत्र में नही फैलने देंगे।


खुशी गेस्ट हाऊस जाकर उन्होंने कोरेन्टीन किये गए लोगो का हाल पूछा और उनसे जानकारी ली कि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं हो रही है। सभी को समय से भोजन व नाश्ता मिल रहा है।


रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर