एटा। कोतवाली नगर के माया पेलेस चौराहे पर बाइक सवार तीन युवकों को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें दो की मौके पर मौत हो गयी। पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मौके से भाग रहे ट्रक व चालक को पकड़कर आवश्यक विधिक कार्यवाई करने में जुटी हुयी है।
जानकारीके मुताबिक एटा के माया पैलेस चौराहे के पास एक बाइक पर सवार दो महिलाओं व एक युवक को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे दो महिलाओं ने मौके पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया।
बाइक सवार एटा से अमांपुर जनपद कासगंज को जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक व ट्रक को कब्जे मैं लेकर मृतक के परिजनों को सूचना देकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम दिया है।
रिपोर्ट-अनंत मिश्रा