सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू

औरैया। बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शासन से हरी झंडी मिलने के बाद जनपद के बिधूना में स्थित पब्लिक इंटर कालेज में बोर्ड इंटर मीडिएट की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य आज ओरेंज जोन में शुरू हुआ।



कॉपी चेक करने वाले अध्यापकों का सबसे पहले टेम्प्रेचर स्कैनिंग परीक्षण किया गया। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि छात्र-छात्रों के भविष्य के साथ ही अध्यापकों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंस व सेनिटाइजर के साथ मुँह पर मास्क लगाकर कॉपीयो का मूल्यांकन करवाया जा रहा है।


रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर