श्रम कानून में छूट देना प्रदेश के लाखों मजदूरों के साथ नाइंसाफी : रोहित अग्रवाल

लखनऊ। युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि इस महामारी में सरकार ने श्रम कानून में छूट देकर प्रदेश के लाखों मजदूरों के साथ नाइंसाफी की है। इस तरीके का कार्य कदापि उचित नहीं है, इससे एक बार फिर बंधुआ मजदूरी को बल मिलेगा और गरीबों का शोषण होगा।



रोहित अग्रवाल ने कहा, सरकार को उद्योगों की मदद के लिए बंदी के दौरान के विद्युत बिल में छूट देनी चाहिए। इसके अलावा अगले 1 साल तक जीएसटी में छूट, बैंक इंटरेस्ट की सब्सिडी जैसे कदम उठाये जाने चाहिए ना कि गरीबों का शोषण करने का अधिकार देना चाहिए। यह सरकार गरीबों के प्रति संवेदनहीन हो चुकी है और इस तरीके के अमानवीय कृत्य का राष्ट्रीय लोक दल विरोध दर्ज करता है।  


श्री अग्रवाल ने कहा कि कर्नाटक में यूपी व बिहार के हजारों की तादाद में मजदूर फंसे हुए हैं और कर्नाटक में भाजपा सरकार द्वारा ट्रेनों को रद्द करना गलत निर्णय है। केंद्र सरकार को इसमें हस्तक्षेप कर तुरंत उन मजदूरों को उनके प्रदेश भेजने की व्यवस्था करनी चाहिए।