राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री होते तो सबकी फोटो दीवारों पर टंगी होती: हरनाथ सिंह यादव 

एटा। जनपद में बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने राहुल गांधी पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर कोरोना काल में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री होते तो हम सब के फोटो दीवारों पर टंगे होते और उन पर मालाएं लटकी होती।



राज्यसभा सांसद यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि कोरोना के इस भीषण संकट में विपक्षी दल और विपक्षी सरकार ने लोगों के साथ विस्वासघात किया है। उन्होंने औद्योगिक घरानों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि इन्होंने कोरोना के इस भीषण संकट में श्रमिकों को सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया।


श्रमिकों के खून पसीने से ही लोग पैसे वाले हुए, लेकिन जरूरत के समय उन लोगों ने तनिक भी सहयोग नहीं किया। अगर यह श्रमिकों के वेतन और खाने-पीने की व्यवस्था कर देते तो यह संकट नहीं होता। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने कोरोना पर विजय प्राप्त की है जिसका दुनिया लोहा मान रही है।


रिपोर्ट-अनंत मिश्रा