ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा छात्र बरामद

औरैया कोतवाली पुलिस ने 30 अप्रैल को अपने मामा के घर ग्राम समरथपुर थाना कोतवाली औरैया से अचानक लापता हो गए छात्र अक्षत सिकरवार (10) पुत्र अखिलेश सिकरवार निवासी मोहल्ला अशोक नगर जनपद इटावा को ऑपरेशन मुस्कान के तहत सकुशल बरामद कर लिया।



औरैया पुलिस ने लापता छात्र को तलाशने के लिए सोशल मीडिया से लेकर जंगल व घरों में सघन तलाशी अभियान चलाया। इसबीच उन्हें जानकारी मिली छात्र कल शाम अपनी मां की ममता के चलते अपने घर इटावा किसी तरह पहुँच गया था, जिसकी सूचना परिजनो द्वारा कोतवाली औरैया में दी गई। जिस पर औरैया पुलिस द्वारा छात्र को पुनः समरथपुर औरैया लाकर परिजनो के सकुशल सुपुर्द किया गया।


रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर