नो टोबेको : धूम्रपान प्रश्नोत्तरी में मिले प्रमाणपत्र


लखनऊ। सरल केयर फाउंडेशन की लॉक डाउन डेली एक्टिविटी में 65 वें दिन प्रतिभागियों ने “धूम्रपान प्रश्नोत्तरी” में हिस्सा लिया। इसमे पूछे गए 10 प्रश्नों के उत्तर लोगो ने दिये। “नो टोबैको” अभियान के तहत एक ”धूम्रपान प्रश्नोत्तरी” तैयार की गई। जिसके तहत 10 सवालों के जवाब देने को कहा गया था। यह सवाल थे : सिगरेट, तम्बाकू से कम घातक होती है ? भारत में हर साल 50 लाख से भी अधिक मौत तम्बाकू की वजह से होती है? तम्बाकू की वजह से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा दो गुना हो जाता है? सिगरेट मे लगभग 250 कैंसर कारक केमिकल्स होते है? सेकंड हैंड स्मोक से होने वाला नुकसान, फर्स्ट हैंड स्मोक से भी ज्यादा खतरनाक़ होता है? लंबे समय तक तम्बाकू सेवन करने से मसूढ़े की बीमारी, दांतो में कैविटी और दाँत टूटने की समस्या बढ़ जाती है? तम्बाकू सेवन से महिलाओ में सर्वाइकल कैंसर का खतरा थोड़ा कम हो जाता है? गर्भवती महिलाओ के द्वारा एक्टिव या पैसिव स्मोकिंग से समय से पूर्व, प्रसव का खतरा बढ़ जाता है? तम्बाकू के इस्तेमाल से ब्लड प्रेशर कम होता है? तम्बाकू का प्रभाव हर व्यक्ति पर एक समान होता है?



सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिंह कहती है कि ‘ 25 मई को “एक्टिविटी एडमिन” की जिम्मेदारी डॉक्टर हिमांगी दूबे थी। “धूम्रपान प्रश्नोत्तरी” का संचालन और प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरण का कार्य डॉक्टर हिमांगी दुबे ने किया। सरल केयर फाउंडेशन ने 22 मार्च 2020 ऑन लाइन एक्टिविटी की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य लोक डाउन को सफल बनाने और लोगो को अपने घरों में सुरक्षित रखने का संदेश देने का था । इसके जरिये लोग अपने घरो में रहने के बाद भी एक्टिविटी को पूरा करने में व्यस्त रहते थे। ऑन लाइन एक्टिविटी में शिक्षा, शेरो शायरी, मनोरंजन, फैशन और सामाजिक संदेशो के टॉपिक लिए जाते थे।



“धूम्रपान प्रश्नोत्तरी” में हिस्सा लेने वालों में राखी लखन, सुरभि शर्मा, इंद्रिका त्यागी, शर्मिला सिंह, रजनी दीक्षित, रागिनी श्रीवास्तव, अर्चना पंत, पुष्पेंद्र शुक्ला, परणिका श्रीवास्तव, संगीता रस्तोगी, शताक्षी सिंह, मनोज सिंह चौहान, डॉक्टर श्वेता भारद्वाज, नेहा सिंह, मधु कीर्ति, रेनू अग्रवाल, रचना अग्रवाल, पारुल कपूर, पुनीता भटनागर, ओमेश्वर सिंह, रीना त्रिपाठी, संगीता सिंह, सुरभि तिवारी, राधेश्याम भट्ट, प्रिया रस्तोगी, कामाक्षी शुक्ला, अंतरा श्रीवास्तव, मंजूलिका अस्थाना, दीपांजलि सिंह, दीप्ति मित्तल, रश्मि पांडे, उर्वी पांडये, विनीता श्रीवास्तव, अर्चिशा श्रीवास्तव, रश्मि सिंह, रितु वर्मा, सरूपा तिवारी, मनीषा श्रीवास्तव, डॉक्टर हिमांगी दुबे, सुषमा तिवारी, ललिता प्रदीप, शरद गुप्ता, रश्मि मेहरोत्रा, सुनीता राय, अर्चना श्रीवास्तव, रीता सिंह, डॉक्टर स्नेहिल पांडये, राजन सिंह, वैष्णवी राठी, नेहा सिंह, रानू सिंह, अमिता सिंह, स्वरा त्रिपाठी, निशा मिश्रा, नीरजा शुक्ला, रितु गुप्ता, डॉक्टर शुचि त्रिपाठी, रुचि रस्तोगी, रेहाना परवीन, स्वाति अहलूवालिया, अनुपम बाछिल, इरा मजूमदार, अर्चना गोस्वामी, हेमलता त्रिपाठी, मधु सुभाष, रीता सिंह पटेल, निधि कोहली, संचयिता, श्रद्धा बाजपाई, शची अवस्थी, मनमीत कौर, रुचि त्रिपाठी और पूजा टंडन ने हिस्सा लिया।