लखनऊ। सरल केयर फाउंडेशन के द्वारा ऑन लाइन एक्टिविटी के 70वें दिन तंबाकू के विकल्प के रूप में अपनाए जाने वाले नशे पर चर्चा हुई। उसके बाद सवाल जवाब पूछे गए।
सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिह ने बताया "तंबाकू के विकल्प के रूप में अपनाए जाने वाली नशे की वस्तुओं के खिलाफ जानकारी देने और उससे जुड़े सवालों के जवाब देने का काम डॉक्टर मृणालिनी शाही ने किया।"
सरल केयर ऑन लाइन एक्टिविटी तम्बाकू के विकल्प के रूप में अपनाए जाने वाले नशे से होने वाले नुकसानों पर चर्चा हुई। इसमें हिस्सा लेने वालों में नीरजा शुक्ला, अनीता शर्मा, रजनी दीक्षित, पर्निका श्रीवास्तव, पारुल कपूर, राखी लखन, अमिता सिंह, रितु गुप्ता, सुधा चोधरी, इरा मजूमदार, गौरी अग्रवाल, इंद्रिका त्यागी, मंजुलिका अस्थाना, डॉक्टर मृणालिनी शाही, स्वरा त्रिपाठी, सुरभि तिवारी, सुरेखा, मधु कीर्ति, अर्चना गोस्वामी, वनिशा शुक्ला, अनुपम बाछिल, दीप्ति मित्तल, डॉक्टर स्नेहिल पांडेय, सुनीता राय, निशा मिश्रा, रचना अग्रवाल, रीता सिंह, रीता सिंह पटेल, डॉक्टर श्वेता श्रीवास्तव, रेनू गुप्ता, रेनू अग्रवाल,
शर्मिला सिंह, सुरभी तिवारी,संचयिता, पारुल कपूर, विनीता श्रीवास्तव, डॉक्टर शुचि त्रिपाठी, पुनिता भटनागर, ऋतु वर्मा, स्वाति अहलूवालिया, डॉक्टर दीप्ति भल्ला, संगीता रस्तोगी, सरुपा तिवारी, रश्मि मेहरोत्रा, मनीषा श्रीवास्तव, मधु अग्रवाल, संगीता सिंह, मनोज सिंह चौहान,निधि कोहली, रेहाना परवीन, रुचि रस्तोगी, नेहा सिंह, अंतरा श्रीवास्तव, नूपर सिंह, ज्योति सिंह, बीना वर्मा प्रमुख थे।