मास्क वितरण कर कोरोना के प्रति किया जागरूक

गोरखपुर/चौरीचौरा। भाजपा नेता अजय कुमार सिंह टप्पू के निर्देशानुसार नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के विभिन्न वार्डों एवं भोपा बाजार में मास्क व साबुन वितरण कर लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताया गया। 



नगर पंचायत मुन्डेरा बाजार एवं भोपा बाजार में भाजपा सदस्य जिला कार्य सिमिति सभासद प्रकाश चन्दन, नन्हे जायसवाल ने लोक डाउन के चलते घर-घर जाकर मास्क व साबुन वितरण किया। भाजपा ने लोगों से घर पर सुरक्षित रहते हुए लॉक डाऊन का पालन करने अपील की। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार व्यास ने बाहर निकने पर मास्क पहनने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की। इस अवसर पर उपस्थित सभासद अवध नारायण जायसवाल, प्रभुनाथ गुप्ता, उमेश जायसवाल सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे। 


रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल