मास्क के साथ संदेश

रिपोर्ट-डॉ. दिलीप अग्निहोत्री


कोरोना से बचाव में मास्क को भी उपयोगी बताया गया है। इसके मद्देनजर विवेकानंद समता फ़ाउंडेशन और नीलांश फ़ाउंडेशन के सम्मिलित ने मजदूरों के बीच विशेष अभियान चलाया है। 



इसके तहत रक़ाबगंज मंडी में मज़दूरों को  मास्क प्रदान करने के साथ ही उन्हें वर्तमान संकट में इसकी उपयोगिता से भी अवगत कराया गया। मजदूरों ने वादा किया है कि बाहर निकलने पर वह मास्क का प्रयोग अवश्य करेंगे। 



इसके अलावा सेवा में लगे  पुलिस कर्मियों को कोल्ड ड्रिंक व ऐपल जूस उपलब्ध कराया गया। मलहौर रोड,खरगापुर, लाप्लास,व सेमरा के पचास गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया। इन सभी कार्यक्रमों में डॉ. मनीष श्रीवास्तव, डॉ. सौरभ पालीवाल, अरविंद शरद शुक्ला, जीतेश श्रीवास्तव, अरुण, देवांश उपस्थित रहे।