लॉकडाउन के तीसरे चरण में भी सोशल डिस्टन्सिंग का कराया जाये पालन : डीएम

रायबरेली। जिले में खालीसहाट, ग्राम थुलेण्डी बछरावां, ग्राम रसूलपुर बछरावा, दर्जी मोहल्ला ऊंचाहार, ग्राम पीठा पट्टी ऊंचाहार, मदरसा इस्लामिया सलोन, ग्राम सराय अख्तियार सलोन व  मधुबन मार्केट को हॉट-स्पॉटस क्षेत्रों के रूप में चिन्हित किया गया है। विशेष रूप से हॉट-स्पॉट क्षेत्र में लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। 


महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर सेनेटाइज कराया जा रहा है। जिसमें फायर टेंडर की टीम द्वारा कस्बा सलोन, बछरावां, ऊँचाहार तथा नगर क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानो को सेनेटाइज किया गया तथा नगर पालिका व नगर पंचायतों की टीमों द्वारा भी निरंतर साफ-सफाई तथा सेनेटाइजेशन की कार्यवाही की जा रही है तथा नगर पालिका की टीमों द्वारा निरंतर साफ सफाई की जा रही है तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमों और पुलिस विभाग की रैपिड एक्शन टीमों द्वारा डोर-टू-डोर जाकर लोगों की चिकित्सीय जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं तथा आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जा रही है। हॉट-स्पॉट क्षेत्र में व्यक्तियों को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन कराया जा रहा है। 



 32 कोरोना पॉज़िटिव मरीज हुए स्वस्थ, 15 मरीजों का इलाज जारी 


कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के इमीडिएट एवं द्वितीय कांटेक्ट चिन्हाकन एवं जांच, कोरेन्टाइन की कार्यवाही प्रचलित है। हॉट-स्पॉटस क्षेत्रों में चिन्हाकंन के आधार पर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करायी जा रही है। लॉकडाउन व सोशल डिस्टन्सिंग का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। कोरोना पाजिटिव पाये गये व्यक्तियों में से इलाजरत अब तक 32 व्यक्तियों के स्वास्थ्य होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। जनपद में अब कुल पाजिटिव एक्टिव की संख्या 15 है जिनका ईलाज जारी है। 


रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा