लखनऊ। लायंस क्लब आकांक्षा ने आज गोमतीनगर की तीस से अधिक झुग्गी झोपड़ियों में राशन वितरण किया। यह कार्य क्लब के अध्यक्ष डॉ. आरसी मिश्रा, पुष्पा कनौजिया व इंद्रपाल कनौजिया के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर बी.एल. तिवारी, राज कुमार पाल, विनोद तिवारी भी उपस्थित रहे।
लायंस आकांक्षा का आपदा राहत