लायंस आकांक्षा का आपदा राहत


लखनऊ। लायंस क्लब आकांक्षा ने आज गोमतीनगर की तीस से अधिक झुग्गी झोपड़ियों में राशन वितरण किया। यह कार्य क्लब के अध्यक्ष डॉ. आरसी मिश्रा, पुष्पा कनौजिया व इंद्रपाल कनौजिया के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर बी.एल. तिवारी, राज कुमार पाल, विनोद तिवारी भी उपस्थित रहे।