कोरोना योद्धा बन खुद ही शहर को सेनेटाइज करने उतरे पालिकाध्यक्ष

एटा। वैश्विक महामारी कोरोना का संकट देश पर दिन-रात गहराता जा रहा है। ऐसे में देश के प्रत्येक नागरिक को अपनी-अपनी जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए। सोशल डिस्टेंशिंग ऐसे में सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है। अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए एटा जनपद की अलीगंज नगर पालिका के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ अलीगंज कस्बे को सेनेटाइज करने स्वयं ही निकल पड़े।चिलचिलाती धूप में पालिकाअध्यक्ष के साथ-साथ फायर ब्रिगेड के सिपाही भी कस्बे को सेनेटाइज करने में जुटे थे।



जिले में कोरोना महामारी लगातार पैर पसार रही है। ऐसे में साफ -सफाई होना और सेनेटाइजर का कस्बे में छिड़काव होना वेहद जरूरी है। जिसका निर्वहन करते अध्यक्ष और उनके साथ उनकी टीम करती दिखी। ब्रजेश गुप्ता ने बताया कि लगातार कस्बे को सेनेटाइज किया जा रहा है। सरकार के मानक के अनुसार डोर टू डोर टीम भेज कर प्रत्येक घर और इमारत को सेनेटाइज किया जा रहा है।जिससे कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सका।


रिपोर्ट-अनंत मिश्रा