किचन टिप्स: स्वाद वही जो सबको भाए

लखनऊ। सरल केयर फाउंडेशन के द्वारा ऑन लाइन एक्टिविटी के 68वें दिन महिलाओं के अपने सीक्रेट किचन टिप्स पर चर्चा की गई। इसमें एक से एक उपयोगी खाना बनाने के टिप्स सामने आए। सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिंह ने बताया कि "एक्टिविटी एडमिन संगीता रस्तोगी ने किचन टिप्स का टास्क पूरा कराया। वह समय समय पर सबका हौसला बढ़ाती रही। किचन टिप्स वो होते है जिनके प्रयोग से खाने का स्वाद में एक तड़का सा लग जाता है।"



सरल केयर ऑन लाइन एक्टिविटी "किचन टिप्स" में रितु गुप्ता, संगीता रस्तोगी, अनीता शर्मा, नीरजा शुक्ला, राखी लखन, पारुल कपूर, मंजूलिका अस्थाना, अलका सहाय, निशा मिश्रा, इंद्रिका त्यागी, हेमलता त्रिपाठी, इरा मजूमदार, दीप्ति मित्तल, पुनीता भटनागर, सुधा चौधरी, अनुपम बाछिल, आकांक्षा शुक्ला, रचना अग्रवाल, सुप्रिया सक्सेना, अर्चना गोस्वामी, रेनू अग्रवाल, वर्षा साहू, रीता सिंह, सुनीता राय, विनीता श्रीवास्तव,



डॉक्टर स्नेहिल पांडये, गौरी अग्रवाल, रितु वर्मा, ज्योति सिंह, वनिशा शुक्ला, मधु कीर्ति, सुरभि तिवारी, शर्मिला सिंह, रीता पटेल, अंतरा श्रीवास्तव, अमिता सिंह, शिखा उपाध्याय, रश्मि मेहरोत्रा, शरद गुप्ता, डॉक्टर शुचि त्रिपाठी, रूपा भारती, मधु अग्रवाल, स्वरूपा तिवारी, बीना वर्मा, रागिनी दीक्षित, ममता सिंह चौहान, निधि कोहली, नेहा सिंह, नूपर सिंह, संगीता सिंह, रुचि रस्तोगी, श्रद्धा वाजपई, दिशा वाजपेयी, रेहाना परवीन, मनीषा श्रीवास्तव, मधुरिमा वाजपेयी और शचि अवस्थी ने हिस्सा लिया।