लखनऊ। सरल केयर लॉक डाउन डेली एक्टिविटी में "माय फेवरेट जैवलरी" का आयोजन किया गया। जिसमें हिस्सा लेने वालों ने अलग अलग डिजाइन के अपने पसंदीदा जैवलरी के साथ अपनी खूबसरत फोटो भेजी। सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिंह कहती है कि ''जैवलरी महिलाओं को सबसे पसन्द होती है। यह सजने सवरने के लिए सबसे जरूरी भी होती है।"
सरल केयर फाउंडेशन 22 मार्च 2020 से लगतार लोक डाउन को सफल बनाने और लोगो को अपने घरों में सुरक्षित रखने का संदेश देने और उनको घरो में व्यस्त रखने के लिए ऑन लाइन एक्टिविटी का आयोजन रोज कर रहा है। जिसमें शिक्षा, शेरो शायरी, मनोरंजन, फैशन जैसे तमाम तरह के आयोजन किये जाते है।
"माय फेवरेट ज्वैलरी" सरल केयर ऑन एक्टिविटी में फोटो भेजने वालो में रश्मि मेहरोत्रा, रचना अग्रवाल, पारुल कपूर, डॉक्टर मृणालिनी शाही, ललिता प्रदीप, सुप्रिया सक्सेना, रेनू अग्रवाल, रागिनी दीक्षित, डिंपल दत्ता, स्वाति अहलूवालिया, सुधा चौधरी, रीना गुप्ता, रानू सिंह, अर्चिशा श्रीवास्तव, रितु वर्मा, श्रद्धा बाजपेई, दिशा बाजपेई, इशिता वर्षा चौहान, डॉक्टर श्वेता भारद्वाज, रीता सिंह पटेल, ज्योत्सना दुबे, अनुराधा चंदेल, रश्मि पाठक, रेनू गौर, अमृता पुंडीर, अमिता अवस्थी, ऋषिभा सिंह, अनीता शर्मा, अलका सहाय, श्वेता शुक्ला, आभा सिंह, सुरभि शर्मा, अर्चना पंत, परणिका श्रीवास्तव, रागिनी श्रीवास्तव, दीप्ति मित्तल, रुचि जैन, आरती सिंह, सुरभि तिवारी, रजनी मध्यान, शालिनी श्रीवास्तव, नविता श्रीवास्तव, दीप्ति जेटली, नीरजा शुक्ला, रितु गुप्ता, दीपिका अग्रवाल, राखी लखन, रेहाना परवीन, रश्मि सिंह, अनुपम बाछिल, कल्पना त्रिपाठी, ऐश्वर्या सिंह, अमिता सिंह, आकांक्षा गगन सिंह, सपना रावत, अनुराग महाजन, मेघा जलोटा, मृदुल विभा, इरा मजूमदार, ममता यादव, अनीता सिंह, निधि कोहली, वनिशा शुक्ला, रुचि रस्तोगीं, मधु सुभाष, मधु कीर्ति, सपना रावत, दीप्ति अग्रवाल, सुनीता राय, अजिता सिंह, संगीता सिंह, युक्ता अवस्थी, मंजुलिका अस्थाना, नूपर सिंह, पूजा टंडन, मनीषा श्रीवास्तव, अर्चना गोस्वामी, विनीता श्रीवास्तव, पुनीता भटनागर, बीना वर्मा, डॉक्टर शुचि त्रिपाठी, डॉक्टर नेहा आनंद, शिखा शुक्ला, संचयिता, रीता सिंह प्रमुख थे।