हीरोइन अनुपमा परमेश्‍वरन को डेट कर रहे हैं टीम इंडिया के बुमराह

टीम इंडिया के दिग्‍गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और एक्‍ट्रेस अनुपमा परमेश्‍वरन को लेकर कई बार खबरें आई है. लेकिन अब खबर है कि जसप्रीत बुमराह अनुपमा परमेश्‍वरन को डेट कर रहे हैं. अनुपमा साउथ की फिल्‍मों में काम करती हैं.


अगर यह सच है तो सिनेमा और क्रिकेट की जुगलबंदी यहां भी जारी रहती दिख रही है. बुमराह और अनुपमा एक दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. तेज गेंदबाज ने अनुपमा के कई ट्वीट भी लाइक कर रखे हैं.



पिछले दिनों बुमराह से प्रेम प्रसंग को लेकर अनुपमा से एक प्रेस कांफ्रेंस में सवाल भी किया गया था. हालांकि उन्‍होंने डेटिंग से इनकार करते हुए कहा था कि वे दोनों अच्‍छे दोस्‍त हैं. 23 साल की अनुपमा ने साउथ की कई बड़ी फिल्‍मों में काम किया है. उन्‍हें 2015 में रिलीज हुई प्रेमम से काफी पहचान मिली. इसके बाद सतामनम भवति, नटसर्वभूमा और वनधि ओकादे जिंदगी जैसी फिल्‍मों में भी काम किया है.


वे तीन अवार्ड भी जीत चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुमराह सोशल मीडिया पर केवल अनुपमा को ही फॉलो करते हैं. इससे पहले बुमराह का नाम राशि खन्‍ना से भी जुड़ा था. राशि मद्रास कैफे जैसी फिल्‍म में जॉन अब्राहम के साथ काम कर चुकी हैं.