गरीबों की मदद से बड़ा और कोई पुनीत कार्य नहीं : कमल वर्मा

औरैया। कोविड़-19 के चलते श्रीजी पेट्रोल पंप एवं श्री जी फिलिंग स्टेशन के मालिक कमल वर्मा एवं उनकी टीम द्वारा मंगलवार को भी गरीब, निराश्रित व बेसहारा लोगों को राशन सामग्री के साथ माक्स व सैनिटाइजर वितरित किया गया। अभी तक कमोवेश अट्ठारह सौ लोगों को श्री वर्मा द्वारा राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा चुकी है। श्री वर्मा का यह कार्य अनवरत रूप से जारी है।


वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ जाने के कारण प्रधानमंत्री द्वारा लाक डाउन को आगामी 17 मई तक बढ़ाया गया है। जिसके चलते गरीब लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं। श्रीजी पंप एवं श्रीजी फिलिंग स्टेशन के मालिक कमल वर्मा के द्वारा पहले से ही गरीब, बेसहारा व निराश्रित लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध कराए जाने का क्रम निर्बाध तरीके से लगातार जारी है। अभी तक श्री वर्मा एवं उनकी टीम के द्वारा करीब अट्ठारह सौ लोगों सौ लोगों को राशन सामग्री, 32000 मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराई जा चुकी है।



उनके द्वारा गरीब लोगों को 5 किलोआटा, 2 किलो दाल, 3 किलो चावल व आलू , नमक, 1 किलो सरसों का तेल, साबुन, मंजन, सब्जी मसाला, गरम मसाला, बिस्किट एवं लाही का पैकेट दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं श्री वर्मा द्वारा पिछले सप्ताह समाज सेवी संगठन संवेदना ग्रुप एवं साथी कलेक्शन, सूरज मोटर्स को भी राहत सामग्री दी गई हैइसके साथ ही प्रशासनिक कर्मचारियों को मास्क लगातार बांटे जा रहे हैं जिनकी इमदाद वह लाक डाउन के समापन तक करते रहेंगे।


इस दौरान कमल वर्मा ने कहा कि सभी लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा लागू किए गए लाक डाउन का पालन करने के साथ ही जिला प्रशासन का भी सहयोग करने की महती आवश्यकता है। राशन सामग्री वितरण के दौरान प्रमुख रूप से श्री वर्मा की माता शांति देवी, अजय कांत वर्मा, अंकुर वर्मा, कीर्ति सिंह, नैना सिंह, देव सिंह, सहित मनीष गुप्ता, मनोज मिश्रा, लाला शर्मा, अजय तिवारी, शिवम अग्रवाल, दीपक दुबे, मौजूद रहे।


रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर