एटा डीएम ने शराब पिलाकर सफाई कराने के दिये निर्देश, विडिओ वायरल

एटा जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान खुलेआम शारब पिलाकर सफाई कराने के निर्देश दिए। जानकारी के मुताबिक एटा के जिलाधिकारी सुखलाल भारती जिला अस्पताल में वेंटीलेटर का निरीक्षण करने गए थे। वहां कोरोनो बार्ड के बाहर गंदगी देखकर उन्होंने मुख्यचिकित्सा अधिकारी अजय अग्रवाल से गन्दगी को हटवाने के लिए कहा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को बुलाओ और उन्हें शराब पिलाकर साफ-सफाई करवाओ।



इससे अंदाजा लगया जा सकता है कि जिले में भ्रष्टाचर किस तरह से व्याप्त है। ऐसी क्या मज़बूरी है कि जिलाधिकारी को स्वयं स्वाथ्य अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों से काम करवाने के बदले रिश्वत के तौर पर शराब पिलाने का मंत्र देना पद रहा है। बहरहाल उनका यह वीडियो वायलर होने के बाद अब वो इसके लिए खुद सफाई दे हैं।



यहां सवाल यह उठ रहा है कि जब जिले के मुखिया को काम करवाने के लिए प्रलोभन देना पड़ रहा है, तो जिले में आम जनता को सरकारी कर्मचारियों से काम निकलवाने के लिए कितने पापड़ बेलने पड़ते होंगे।


रिपोर्ट- अनंत मिश्रा