डाक विभाग ने औरेया में शुरू की मोबाइल बैंकिग सेवा

दिबियापुर। लॉकडाउन में लोग अपने घरों में ही रहें और बैंकों में भीड़ न बढ़े इस मकसद को लेकर डाक विभाग ने मोबाइल बैंकिग सेवा शुरू की है। यह मोबाइल वैन सभी स्थानों पर जाएगी। सीडीओ औरेया ब्रज किशोर त्रिपाठी व परियोजना निदेशक औरेया ने बुधवार को जिला मुख्यालय ककोर स्थित विकास भवन परिसर में वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।



डाक अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि उपभोक्ता का खाता किसी भी बैंक का हो, खाते में आधार नम्बर लिंक होना चाहिए। यह मोबाइल बैन घर-घर जाएगी और आधार कार्ड की मदद से उपभोक्ता अपनी रकम की निकासी घर बैठे ही कर सकता है। एक दिन में दस हजार रुपये तक की रकम की निकासी की जा सकती है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करते हुए रकम निकासी से पहले उपभोक्ताओ के हाथों तथा मशीन को सेनेटाइज्ड भी किया जाएगा।



इस अवसर पर शाखा प्रबंधक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक औरेया के सौरभ कुमार, दीपक विश्नोई सी.सी.बाबू, अतर सिंह पोस्ट मास्टर औरैया व राहुल कुमार पोस्टल असिटेंट, डाक निरीक्षक दिबियापुर मो. दानिश समेत अन्य डाककर्मी मौजूद रहे।


रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर