CBSE ने जारी की 10वीं-12वीं की बाकी बची परीक्षाओं की डेटशीट

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सीबीएसी की 10वीं और 12वीं के छात्रों का बाकी बची परीक्षाओं का इंतजार आज खत्म हो गया। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आज 10वीं और 12वीं बोर्ड की लंबित परीक्षा की डेटशीट आधिकारिक तौर पर जारी कर दी है।



10वीं और 12वीं बोर्ड की बची परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी। इसकी घोषणा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने की। डॉ. निशंक ने ट्विटर पर ट्वीट कर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के पूरे शेड्यूल के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी 12वीं की पूरी डेटशीट अपलोड कर दी है। जानकारी के अनुसार CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 जुलाई 2020 से शुरू हो रही है।



किस विषय की परीक्षा किस तारीख में आयोजित की जाएगी, इसकी पूरी जानकारी डेटशीट में देखि जा सकती हैं। जैसा कि पहले बताया जा चुका है कि 10वीं की परीक्षाएं केवल नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में होगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं देशभर में आयोजित की जाएंगी। मालूम हो कि लॉकडाउन के कारण बोर्ड ने 18 मार्च 2020 से सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं।