बृजेश पाठक ने गरीब बच्चों के लिए भेजे गिफ्ट



रिपोर्ट-डॉ. दिलीप अग्निहोत्री


विधि मंत्री बृजेश पाठक ने गोमतीनगर जनकल्याण समिति के माध्यम से गरीब बच्चों के लिए गिफ्ट भेजे है। महासमिति द्वारा अनेक खण्डों में गरीब बच्चों को यह गिफ्ट वितरित किये गए। इस अवसर पर महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ला, रूप कुमार शर्मा सुमेर चन्द्र पाल, आलोक मिश्रा, डॉ. आरसी मिश्रा, बी.एल. तिवारी, राज कुमार पाल, विनोद तिवारी मौजूद रहे। 



अभिषेक शुक्ला की ओर से बच्चों को मास्क वितरित किये गए। डॉ राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि इसके अलावा बृजेश पाठक ने जरूरतमंदों के लिए राशन की दूसरी खेंप भी भेजी है। महासमिति ने इसका वितरण भी प्रारंभ कर दिया है।