बिना मास्क और हेलमेट निकलने पर होगी सख्त कार्यवाई

औरैया। कोरोना महामारी के चलते जारी लॉक डाउन में मिली सामान्य छूट के दृष्टिगत रुरुगंज चौकी इंचार्ज देवेंद्र प्रसाद ने इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क और हेलमेट के गाड़ी चला रहे लोगों का चालान काटकर उन्हें भविष्य में ऐसा नहीं करने की सलाह दी।



इस दौरान उन्होंने लोगो को आगाह करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलते और गाड़ी चलते समय आप लोग मास्क व हेलमेट का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने कहा, कोरोना महामारी और यातायात नियमों को लेकर जो भी निर्देश जारी किये गए हैं उनका पालन नहीं करने पर सम्बंधित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने व धूम्रपान करने पर भी सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।


रिपोर-अनुपमा सेंगर