औरैया/बिधूना। विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य ने शनिवार को बिधूना कोतवाली में जाकर क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामसहाय के साथ उनके अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को पीपीई किट प्रदान की। उन्होंने कहा कि आप लोग जब किसी घटना पर जाएं तो इसका स्तेमाल जरूर करें, क्योंकि आपकी सुरक्षा भी सर्वोपरि है। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप कठेरिया भी मौजूद रहे।
देवेश शाक्य ने सोशल डिस्टेंस को लेकर कहा कि दुकानदार लोगों को स्वयं जागरूक होने की जरूरत है। जब भी कोई ग्राहक सामान लेने आये तो उसे सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ ही मास्क पहनकर आने पर ही सामान दें। पुलिस कर्मियों को पीपीई किट देने की बात पर उन्होंने कहा कि ये बात मेरे मन में उस दिन आयी जिस दिन औरैया में प्रवासी मजदूरों के साथ घटना घटित हुई। पुलिस कर्मी जिस तरह से अपनी सुरक्षा का ध्यान न रखते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही थी उसने हम लोगों को उनके लिए सोचने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सीएचसी बिधूना में पहुंचकर डॉक्टर पदम् सिंह को पीपीई किट उपलब्ध कराई।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर