भाजपा विधायक की फेसबुक आईडी 'हैक', रुपये की मांग

लम्भुआ/सुलतानपुर। हैकर ने भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी की फेसबुक आईडी 'हैक' कर उनके मैसेंजर से कुछ लोगों से रकम की मांग डिमांड कर दी। शनिवार को खुद भाजपा विधायक ने अपनी वास्तविक फेसबुक पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है।



सूर्यभानपट्टी गांव निवासी देवमणि द्विवेदी भाजपा से विधायक हैं। फेसबुक व सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले विधायक की आईडी गत दिवस 'हैक' कर ली गई। हैकर ने उनकी फेसबुक आईडी के मैसेंजर से उनके परिचितों कोकई सन्देश भेजे जिसमें उसने रुपयों करि है। विधायक के भांजे व रेलवे में तैनात बलराम पांडेय को जब यह संदेश मिला तो वे दंग रह गए।



उनके द्वारा ही विधायक को इस मामले की जानकारी हुई। तहकीकात करने पर पता चला कि कई अन्य लोगों को भी यह संदेश भेजा गया है, जिसमें हैकर ने रकम की मांग की है। इसके बाद भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने शनिवार की सुबह ही फेसबुक पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि वे इस मामले में कानूनी कार्रवाई भी करेंगे।


रिपोर्ट-संतोष पांडेय