औरैया। जनपद की बिधूना तहसील में क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप ने थाना प्रभारी रामसहाय के साथ कस्बे के भगत सिंह चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया और नियमों का उल्लंघन करने वाली गाड़ियों का चालान काटकर चालकों को भविष्य में ऐसा नहीं करने के लिए ताकीद किया।
क्षेत्राधिकारी बिधूना ने कहा कि नगर भर में लगातार पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जायेगा। इसलिए जरुरी है कि चालक जब भी बाहर निकले तो हेलमेट, मस्क और वाहन के पूरे पेपर लेकर चलें। किसी भी तरह का दबाव और बहाना नहीं चलेगा, नियम विरुद्ध चलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर