औरैया : प्रतिबंधित तम्बाकू समेत एक गिरफ्तार

औरैया पुलिस ने एरवा कटरा क्षेत्र से प्रतिबंधित पान मसाला समेत एक युवक को गिरफ्तार करने का दवा किया है। क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार कि बीती रात थाना एरवा कटरा क्षेत्र के उमरैन में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर पुल के नीचे बनाए गए चेकपोस्ट पर चौपुला की ओर से आ रही कार को (यूपी-78-7961) रोक क़र जब उसकी तलाशी ली, तो उसमें प्रतिबंधित तम्बाकू व पान मसाला बरामद हुआ।



कार चालक विजय प्रताप से गाड़ी के कागज मांगे जाने पर वह कागज नही दिखा सका, जिसके चलते पुलिस ने गाड़ी को सीज कर युवक को जेल भेज दिया।


रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर