बिधूना। नगर पंचायत बिधूना में आयोजित समारोह में मनोनीत सभासदों नागेन्द्र सेंगर, प्रशांत शुक्ला तथा श्यामबाबू शर्मा को नगर पंचायत अध्यक्ष अमित कुमार ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। बाद में अरूण सिंह, राजीव सेंगर तथा जयवीर सिंह ने तीनों को माला पहनाकर उनका स्वागत कर नगर पंचायत का विकास करने के लिए शुभकामनाएं दीं।
शासन द्वारा बिधूना नगर पंचायत में आशीष वर्मा, आशीष त्रिवेदी, उदय पाल सिंह सेंगर को सभासद मनोनीत किया है। शनिवार को आयोजित एक सादा समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये नगर पंचायत अध्यक्ष अमित कुमार ने तीनों मनोनीत सभासदों को उनके पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई और कहा कि शासन की मंशा के अनुसार नगर के चहुंमुंखी विकास के लिेय अपना योगदान दें।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य, पूर्व जिलाध्यक्ष गीता शाक्य, गोविन्द सिंह भदौरिया, अनिल गुप्ता, अमित मिश्रा, सभासद सतीश प्रजापति, विपिन यादव, बंटू गुप्ता के अलावा अधिशाषी अधिकारी निषाद मधुरमय, वरिष्ठ लिपिक दिनेश गुप्ता, राकेश शाक्य, मनोज चतुर्वेदी आदि नगर पंचायत कर्मी भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर