Auraiya: एसपी ने प्रतिबंधित वाहनों से आ रहे प्रवासी श्रमिकों को अनंतराम टोल प्लाजा पर रोककर बसों से उनके गंतव्य तक भेजा

औरैया। कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड पर 2 दिन पूर्व भीषण सड़क हादसा होने के बावजूद प्रवासी श्रमिकों का प्रतिबंधित वाहनों से आना लगातार जारी है। जिसको लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी के चलते कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के अनंतराम टोल प्लाजा पर पुलिस हर आने-जाने वाले वाहनों पर पैनी नजर रख रही है। वही प्रतिबंधित वाहनों पर आ रहे श्रमिकों को वाहनों से उतारकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। साथ ही उन्हें बसों के माध्यम से गंतव्य तक भेजा जा रहा है। इसके साथ ही जनपद के लोगों को शेल्टर होम में भेजने का काम किया जा रहा है।




शनिवार की भोर करीब साढे 3 बजे कोतवाली औरैया क्षेत्र के नेशनल हाईवे ग्राम चिरुहूली के समीप एक होटल पर खड़ी डीसीएम में ट्राला ने टक्कर मार दी थी। जिसके चलते कारण से डीसीएम व ट्राला पर बैठे 26 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई थी, जबकि 4 दर्जन से अधिक लोग गंभीर घायल हो गए थे। इस घटना के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है।



रविवार की रात पुलिस अधीक्षक सुनीति द्वारा अनन्तराम टोल प्लाजा पर दूसरे दिन भी चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें जनपद में प्रवेश कर रहे प्रवासी श्रमिको जोकि प्रतिबंधित वाहनो से आ रहे थे, उन्हें रोककर उनका स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा चिकित्सीय परीक्षण कराकर निर्धारित बसों से उनके गन्तव्य को रवाना किया गया। इनमें जो लोग जनपद औरैया के थे उन्हे जनपद में बनाये गये शेल्टर होम भेजा गया।


रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर