आशुतोष टंडन द्वारा प्रेषित राशन का वितरण


रिपोर्ट-डॉ. दिलीप अग्निहोत्री


नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन द्वारा प्रेषित राशन सामग्री गोमती नगर जनकल्याण महासमिति के माध्यम से यहां के गरीबों को वितरित की जा रही है। समिति के महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि इसके अलावा विधि मंत्री बृजेश पाठक द्वारा गरीब बच्चों के लिए भेजे गए बिस्कुट पैकेटों का भी वितरण किया जा रहा है।


आज अनेक खंडों में राहत सामग्री का वितरण किया गया। इसमें डॉ. बीएन सिंह, राम सुमेर पाल, डॉ. भरत राज सिंह, विनोद तिवारी, राज कुमार पाल, आर.एस. मिश्रा, एस.बी. एल. मेहरोत्रा, अलोपी शंकर मौर्य, बी. पी. सिंह उपस्थित रहे।