रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है। जिसका जनपद में भी पूरी तरह से अनुपालन कराया जा रहा है। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी से निपटने हेतु सभी आवश्यक कदम उठा रही है, तथा लाक डाउन चल रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि व सामाजिक दूरी बनाते हुए लाक डाउन को उद्देश्य सक्रमण को फैलने रोकने के साथ ही कोरोना वायरस की चैन को तोड़ना है।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से कहा है कि देश व प्रदेश सरकार सभी प्रदेश वासियों को हर सम्भव मद्द पहुचाने के लिए प्रतिबद्ध है। जनपदवासियों से मेरा अनुरोध है कि आप अपने व पूरे परिवार का ध्यान रखें घरों से बाहर न निकले तथा सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करें मास्क अथवा मास्क के स्थान पर गमक्षा, तौलियां, दुपट्टा का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। स्वयं सुरक्षित स्वस्थ्य और अपने परिवार को स्वस्थ्य रखे। अपने परिवार में बुजुर्ग जनों एवं बच्चों पर विशेष ध्यान दें। यदि आप या आपके आस-पास किसी भी व्यक्तियों को भोजन न मिल रहा हो या कोई व्यक्ति बीमार है तो उसें मद्द की आवश्यकता है तो तत्काल जनपद के कलेक्ट्रेट में स्थित कोरोना इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।
कंट्रोल रूम नंबर 0535-2203214, 2203320 मो0नं0- 9532748340, 9532511074, 9532856705, 9532647079 पर संपर्क कर सकते है। किसी प्रकार की आवश्यकता व शिकायत को तत्काल नियमानुसार निस्तारण किया जा रहा है। इसी प्रकार कोविड-19 लखनऊ मण्डल लखनऊ में भी कंट्रोल रूम नंबर 0522-2618614 मो0नं0 7376152047, 8004601241, 8004669953 की स्थापना की गई है।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा