<no title>दिबियापुर : अछल्दा ब्लाक प्रमुख ने दिए पांच लाख

दिबियापुर। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए चलाए जा रहे राहत कार्यों के लिए क्षेत्र पंचायत समिति अछल्दा ने सहायतार्थ 5 लाख रुपए की धनराशि दी है। अछल्दा की ब्लाक प्रमुख गायत्री यादव की ओर से उनके प्रतिनिधि कमलेश यादव एडवोकेट ने मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम जारी चेक अपर जिलाधिकारी रेखा एस. चौहान को सौंपी। ब्लाक प्रमुख ने अपने पत्र में अछल्दा ब्लॉक क्षेत्र में मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए खाद्यान्न, रोजगार, दवा आदि के प्रबंध की भी अपेक्षा की है।



जरूरतमंदों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं फ्री


स्थानीय कृष्णा मेडिकल सेंटर केएमसी के प्रबंध निदेशक सर्जन डॉक्टर बृजेश यादव व निदेशक कमलेश यादव एडवोकेट ने कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन में काम धंधे से वंचित असहाय जरूरतमंदों के लिए अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह नि:शुल्क मुहैया कराए जाने की घोषणा की है। प्रबंध निदेशक ने बताया, संकट की इस घड़ी में सीमित संसाधनों के बावजूद केएमसी हॉस्पिटल में जरूरतमंद चिकित्सकीय सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। अस्पताल प्रबंधन द्वारा जिलाधिकारी, एसडीएम सीएमओ तथा सांसद, विधायक के अनुमोदन पर कार्डियोलॉजी, प्वाइजन, ट्रामा, सीजर मामले तथा आईसीयू, एनआईसीयू एवं वेंटीलेटर की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।


रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर