मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद करेंगे यूपी के ये दो अफसर

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को जमा हुई हजारों की भीड़ को जिसने भी देखा दंग रह गया। अफवाह की आग ऐसी फैली की कोरोना की दहशत भी काफूर हो गई। ये आग किसने फैलाई फिलहाल ये जांच का विषय है। इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने कामगार मजदूरों की मदद का एलान किया। सरकार की तरफ से मुम्बई में फंसे मजदूरों की मदद के लिए दो अफसर नियुक्त किये गए हैं।



इन अफसरों ने संभाला मोर्चा


योगी सरकार ने आईपीएस नितिन रमेश गोकर्ण और आईपीएस एस.बी. शिरोडकर को मजदूरों की मदद के लिए नियुक्त किया है। ये दोनों ही अफसर मुम्बई या महाराष्ट्र में फंसे किसी भी शख्स की मदद करेंगे। सरकार ने दोनों के मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। इसके मुताबिक नितिन रमेश गोकर्ण का मोबाइल नंबर 9968885979 और एसबी शिरोडकर का मोबाइल नंबर 9454400177 है। इन दोनों नंबरों पर पीड़ित शख्स किसी भी वक्त संपर्क कर सकता है।