लखनऊ। खाना बनाना और सोशल मीडिया पर सबको दिखना कोरोना लॉक डाउन के समय घर मे रहने के दौरान जो सबसे प्रिय काम था। इसको दिखाने के लिए माय फेवरेट फ़ूड का आयोजन किया गया। सरल केयर फाउंडेशन ने ऑन लाइन एक्टीविटी में "माय फेवरेट फ़ूड" में हिस्सा लेने के लिए फ़ूड के साथ अपनी फोटो भेजनी थी।
सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिंह कहती है कि "प्रतिभागियों ने अपने फेवरेट फ़ूड, ड्रिंक, स्नैक्स के साथ फोटो भेजी।" सरल केयर फाउंडेशन 22 मार्च 2020 से लोक डाउन को सफल बनाने और लोगो को अपने घरों में सुरक्षित रखने का संदेश देने और उनको घरो में व्यस्त रखने के लिए ऑन लाइन एक्टिविटी का आयोजन रोज करता है। जिंसमे शिक्षा, शेरो शायरी, मनोरंजन, फैशन जैसे तमाम तरह के आयोजन किये जाते है।
सरल केयर ऑन लाइन एक्टिविटी के माय फेवरेट फ़ूड में हिस्सा लेने वालों में एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान, नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान शरद गुप्ता, रेनू अग्रवाल, सुधा चौधरी, सबूरी सक्सेना, दीप्ति सिंह, रितु गुप्ता, रूद्र सिंह, मेधा जलोटा, आकांक्षा जैन, डॉक्टर शुचि त्रिपाठी, पलक मिश्रा, मायरा अग्रवाल, शचि अवस्थी, दीप्ति मित्तल, रितु वर्मा, डॉक्टर श्वेता भारद्वाज, अजिता सिंह, बीना वर्मा, सपना रावत, पुनीता भटनागर, काव्यांजलि सिंह चौहान, संगीता रस्तोगी, अनुराधा चंदेल 'ओस' गौरी सिंह, आभा शर्मा, गुंजन वर्मा, मनोज सिंह चौहान, वनिशा शुक्ला, रश्मि सिंह, डॉक्टर स्नेहिल पांडये, सुनीता राय,
तान्या मिश्रा, रितु गौर, मंजूलिका अस्थाना, रचना अग्रवाल, अंकिता अवस्थी, तन्मय प्रदीप, पारुल कपूर, अंतरा श्रीवास्तव, पर्निका श्रीवास्तव अलका सहाय, अनीता शर्मा, आजिरा सिंह, नीरजा शुक्ला, सरूपा तिवारी, डाक्टर रंजना वर्मा, स्वरा त्रिपाठी, स्वाति अहलूवालिया, राखी लखन, सुरभि शर्मा, काशवी सिंह, रेहाना परवीन, रश्मि पांडेय, प्रिया रास्तोगी, दीप्ति सिंह, श्रद्धा वाजपेयी, मधुरिमा वाजपेयी, अंजली श्रीवास्तव, सुषमा तिवारी, रंजीता स्वरूप, चेतना पांडेय, युक्ता अवस्थी, रुचि रस्तोगी,
रुचि त्रिपाठी, रश्मि मेहरोत्रा, नूपुर सिंह, रानू सिंह, नेहा सिंह, विनीता श्रीवास्तव, निधि कोहली, सबूरी सक्सेना, मनमीत कौर, डाक्टर मृणालिनी शाही, शैली द्विवेदी, शर्मिला सिंह, कामाक्षी शुक्ला, संगीता सिंह, मनीषा, रुचि जैन, अमिता सिंह, रीता सिंह पटेल, अर्चना गोस्वामी, तनु कपूर, डॉक्टर दीप्ति भल्ला, सोनिया सक्सेना, डॉक्टर हिमांगी दुबे, ज्योत्सना दुबे, अमृता पुंडीर और पूजा टंडन प्रमुख थी।