लायंस क्लब ने उपमुख्यमंत्री को सौंपी चेक

रिपोर्ट-डॉ. दिलीप अग्निहोत्री



लायंस क्लब के माध्यम से प्रत्येक जनपद में कोरोना आपदा राहत के कार्य संचालित किए जा रहे है। क्लब के सदस्य जरूरतमंदों को फूड पैकेट के अलावा कोविद केयर में आर्थिक सहयोग भी दे रहे है। 


इस क्रम में लायंस क्लब इंटरनेशनल मंडल 321-बी1 के क्लबों द्वारा एकत्रित धनराशि पाँच लाख इक्कीस हजार रुपये की चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के कोविड केयर फण्ड में मण्लाधीश लायन डा. मनोज रुहेला द्वारा आज उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा जी को उनके आवास पर प्रदान की गई।


 


इस अवसर पर भूतपूर्व मण्लाधीश लायन शिवकुमार गुप्ता एवं चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी लायन पुष्कर राज भी उपस्थित रहे। डॉ. मनोज रुहेला ने बताया कि अब तक मण्डल के लायन सदस्यों नें लगभग छप्पन लाख रुपये के सेवा कार्य अथवा दान द्वारा करोना महामारी से राहत में सहयोग किया है। क्लब के राहत कार्य लॉक डाउन की अवधि तक जारी रहेंगे।