कोरोना के कारण CMS में ऑनलाइन एडमीशन

लखनऊ। कोरोना महामारी के कारण सिटी मोन्टेसरी स्कूल में दाखिले की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है, जिससे अभिभावक सुविधाजनक तरीके से अपने बच्चों का एडमीशन सीएमएस में करा सकते हैं। 


CMS ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से छात्रों के दाखिले हेतु पेपर आधारित फार्म भरने की बजाय ऑनलाइन फार्म भरने की सुविधा प्रदान की है। सीएमएस के मुख्य जन-संपर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि लाॅकडाउन के इस दौर में अभिभावक अपने बच्चों के सीएमएस में एडमीशन हेतु काफी समय से घर से आवेदन करने के बारे में पूछताछ कर रहे थे। 



ऐसे में अभिभावकों की सुविधा हेतु सी.एम.एस. ने छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। अब अभिभावक घर बैठे-बैठे विद्यालय की वेबसाइट www.cmseducation.org के माध्यम से अपने बच्चों का दाखिला सीएमएस में करा सकते हैं। इसके साथ ही, सी.एम.एस. प्रास्पेक्टस एवं डोजियर को भी डाउनलोड कर
सकते हैं।


श्री शर्मा ने आगे बताया कि सी.एम.एस. लाॅकडाउन शुरू होने के दिन से ही ऑनलाइन तकनीकों का उपयोग करके प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक सभी 56,000 छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं चला रहा है, जिससे छात्रों की पढ़ाई का नुकसान न हो। टाइमटेबल के अनुसार विभिन्न विषयों की आॅनलाइन
कक्षाएं बड़े ही व्यवस्थित एवं सुचारू ढंग से चल रही हैं और छात्र इनमें काफी रूचि ले रहे हैं। 


इसके अलावा, पैरेन्ट्स-टीचर मीटिंग, साइकोलाॅजिकल काउन्सलिंग सेशन, छात्रों की विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं प्रधानाचार्याओं की विद्यालय की इन्चार्ज एवं शिक्षकों के साथ मीटिंग आदि सभी ऑनलाइन जारी हैं। छात्रों के टेस्ट भी ऑनलाइन ही लिए जा रहे 
हैं। इन सबके अलावा, अब विद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से माता-पिता एवं अभिभावकों को अपने बच्चों के एडमीशन की ऑनलाइन सुविधा भी प्रदान
कर दी गई है।