कोई न रहे भूखा

रिपोर्ट-डॉ. दिलीप अग्निहोत्री


विशाल खण्ड तीन जनकल्याण समिति गोमतीनगर द्वारा सभी जरूरतमंदों को राशन देने का प्रयास किया जा रहा है। इस खंड के खाली प्लाटों में अनेक श्रमिक परिवार रहते है,जो लॉक डाउन के चलते परेशानी का सामना कर रहे है। 



समिति के अध्यक्ष डॉ आर सी मिश्रा ने बताया कि स्थानीय नागरिकों के सहयोग से ही विशाल तीन में कोई न रहे भूखा अभियान चलाया जा रहा है। डॉ आर सी मिश्रा, सचिव बी एल तिवारी, जी.पी. नारायण तथा कार्यकारणी के अन्य सदस्य इस संबन्ध में कार्य योजना तैयार कर रहे है। 



जिससे लॉक डाउन की अवधि में श्रमिक परिवारों को कठिनाई का सामना न करना पड़े।