कमिश्ननर ने अफसरों को चेताया, लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराए

रायबरेली। कोरोना के नोडल अधिकारी कमिश्नर मुकेश मेश्राम व आईजी एसके भगत  कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन के सभागार में अधिकारियों को निर्देश दिए कि लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराते हुए कोरोना आपदा राहत एक्ट प्रबंधन के समस्त उपायों को सही तरीके से पालन करें। पूरी तरह से सतर्क व सुरक्षित रहें। 



कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने कहा कि पीपीटी किट, मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर डॉक्टर व स्टाफ की रहने व खाने-पीने के लिए समुचित व्यवस्था अस्पताल निजी अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता में किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे। कोरोना के मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ हो डिस्चार्ज की संख्या बढ़े नए कोरोना के मरीज कम आए बार बार हाथ धोने की प्रक्रिया मास्क लगाए आदि व्यवस्थाएं को भी देखरेख में सुनिश्चित करें। 


चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ पर विशेष ध्यान दें उनके मनोबल में कमी ना रहे जब वे सुरक्षित रहेंगे तभी हम सुरक्षित रहेंगे। कोरोना आपदा एक्ट प्रबंधन वह सरकार के प्रोटोकॉल के अनुरूप कार्य योजना बनाकर राहत बचाव का कार्य युद्ध स्तर पर करें।इस मौके पर जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ,एडीएम प्रशासन राम अभिलाष व समस्त उप जिलाधिकारी आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा