फ़िरोज़ाबाद-परशुराम कालोनी नई आबादी रहना में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर भारद्वाज फैमिली ने भारत माता का दीपों से नक्शा बनाते हुए दीप जलाकर कोरोना जैसी महामारी को दूर करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
इस दौरान दिव्या भारद्वाज, राज कुमारी, गुंजन, खुशबू, अमन शर्मा, हरिओम रावत, शांतनु, कार्तिके भारद्वाज आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट- फरमान बबलू