एलयू निर्मित सेनेटाइजर

रिपोर्ट-डॉ. दिलीप अग्निहोत्री



निरंतर शोध व प्रयास के सार्थक परिणाम मिलते है। इस समय कोरोना आपदा के प्रकोप है। इससे मुकाबले के लिए लोग अपने अपने ढंग से प्रयास कर रहे है। लखनऊ विश्वविद्यालय के आचार्यो ने भी इसमें योगदान दिया है। विश्वविद्यालय के सूचना व जनसम्पर्क निदेशक प्रो दुर्गेश श्रीवास्तव ने इसे लखनऊ विश्वविद्यालय के इतिहास में एक नया कीर्तिमान बताया है।


उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने पिछले माह रसायन विभाग द्वारा निर्मित एलयू केम सैनिटाइजर के निर्माण के लिए तोरल हर्बल प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ से एमओयू किया है। तोरल हर्बल प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ विश्वविद्यालय के रसायन विभाग द्वारा निर्मित एलयू केम सैनिटाइजर का निर्माण करेगा। उसकी बिक्री करेगा की जाएगी। यह ऐसा पहला अवसर है जब विश्वविद्यालय को व्यवसायिक स्तर पर राजस्व की प्राप्ति होगी।