बोरे न होने से गेहूं क्रय केंन्द्रों पर पसरा सन्नाटा

बाराबंकी। सरकार के आदेशानुसार आज से जनपद में गेहूं की खरीद चालू होनी थी लेकिन बोरों की कमी के कारण खरीद नहीं हो पा रही है। जिसके कारण किसान क्रय केन्द्रों पर पूंछताछ कर वापस जा रहें है। 



 
बोरो का समय से क्रय केंन्द्रों पर ना पहुंचना  जिम्मेंदार अधिकारियों की घोर लापरवाही का परिणाम नजर आ रही है, जिसके कारण किसान हलकान है। वहीं दूसरी तरफ देर से बोरों के पहुचने पर किसानों की भीड होने की वजह से लाकडाउन के नियम टूटने की सम्भावना बन सकती है।  


इस सम्बन्ध में कई गेंहूं क्रय केंन्द्रों पर जब पडताल की गयी तो वहां पर क्रय केंन्द्र प्रभारियों ने बोरे न होने के कारण गेंहूं की तौल ना कर पाने की बात बताई। 


रिपोर्ट-अरविन्द शुक्ल