लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर होगी कार्यवाई

देशभर में लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसको देखते हुए देश के दस से अधिक राज्यों में सरकार ने लॉक डाउन का ऐलान किया है। हालांकि कुछ राज्यों से ऐसी तस्वीर सामने आई हैं जिनमें लोग लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करते नहीं दिख रहे हैं। लोग जरूरत का सामान खरीदने के नाम पर बाहर घूमते नजर आए और अब इस स्थिति से बचने के लिए केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है।



केंद्र सरकार ने जो एडवाइजरी जारी की है उसमें साफ लिखा है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राज्यों को कड़े निर्देश हैं कि लॉकडाउन का पालन कराया जाए।


इसके अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सख्त लहजे में कहा है कि जो लोग लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे लोगों से नियमों और कानूनों का पालन करवाया जाए।


पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ”लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।”