Lockdown के बेअसर को देखते हुए पंजाब सरकार ने लगाया कर्फ्यू

CORONA VIRUS से निपटने के इरादे से पंजाब सरकार ने यहां पूरी तरह से कर्फ़्यू लगा दिया है। इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने कोविड-19 के कारण आर्थिक रूप से प्रभावित हो रहे दैनिक वेतन भोगियों के अलावा कमजोर लोगों को राहत देने के लिए केन्द्र से पैकेज की मांग की है।



मुख्यमंत्री ने इस बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को विस्तृत पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने राज्य के छोटे व्यापारियों, संगठित और असंगठित मजदूरों के लिए भारत सरकार से वित्तीय मदद का आग्रह किया है।


स्थिति के त्वरित आंकलन के आधार पर मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष को 31 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल करने की भी मांग की है। राज्य के छोटे, मध्यम उद्योगों, हॉस्पिटेलिटी सेक्टर आदि पर खासा असर पड़ा है।