आपसी विवाद में ऑटो चालक ने लगाई फांसी

लखनऊ। रविवार की शाम अपने परिवार के साथ कोरोना रक्षकों के लिए थाली बजाकर उन्हें प्रोत्साहित करने वाले 29 साल के युवक ने देर रात अपने कमरे में पँखे के सहारे फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली। जबकि बेड पर सो रही पत्नी को घटना का पता नहीं चला। सुबह जगने पर देखा तो उसका पति पँखे से लटका हुआ था। रोने की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।




जानकारी के मुताबिक सतीश कुमार कश्यप (29) निवासी सलेमपुर अचका, छतौनी,नगराम अपनी पत्नी सीमा, बेटे दीपांशु (7) व बेटी दीपांशी (2) के साथ वृंदावन योजना सेक्टर 5E-2/227 में किराये पर रहकर ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता था।

 

बेटे दीपांसु ने बताया कि दिनभर उसके पिता घर पर ही थे। शाम को 5 बजे सबके साथ थाली बजाई, फिर कहीं चले गए थे। रात में देर से लौटे तो मम्मी के साथ झगड़ा हो गया। क्योंकि वह शराब पीकर लौटे थे। रात में सभी लोग सो गए तब किसी समय फाँसी लगा लिये। सुबह जगने पर देखा तो वो पँखे से लटके हुए थे।

 

सूचना पर नगराम से मृतक की माँ और भाई मौके पर पहुंचे भाई राजकुमार ने बताया कि उसके पिता राजाराम की मृत्यु हो चुकी है। वह सात भाई हैं और सतीश पाँचवे नंबर का भाई था। पिछले 5 महीने से गाँव नहीं गया था।