सामाजिक संस्थान "श्रवण सामाजिक एवम वेलफेयर सोसाइटी" ने गरीबों में बांटें कम्बल

गोरखपुर/ चौरी चौरा। सामाजिक संस्थान, श्रवण सामाजिक एवम वेलफेयर सोसाइटी के ओर से चौरी चौरा विधानसभा के ग्राम सभा- केवलाचक में ठंड से ठिठुरते लोगो को राहत पहुँचाने के लिए, जरूरतमंदों के बीच 50 पीस कम्बल का वितरण किया गया।


संस्थान के प्रबंधक एवं युवा समाज सेवी विश्वजीत जायसवाल ने कहा कि गरीबों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है, गरीब एवम असहायों में भी भगवान का निवास है, गरीबों की सेवा से ही आत्म संतुष्टि मिलती है अन्त में श्री जायसवाल ने कहा कि हमारी संस्थान विगत 6 वर्षों से गरीब एवम असहायों की सेवा पूरे निःस्वार्थ भाव से करती रहती है।



ग्राम सभा केवलाचक के संस्थान के ग्राम प्रभारी सुनील यादव ने संस्थान के प्रबंधक विश्वजीत जायसवाल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अच्छे कर्मों की बदौलत इंसान युग-युगान्तर तक स्मरणीय रहता हैं। वितरण के दौरान संस्थान के ग्राम सभा- आमकोल के प्रभारी- सूरज सिंह, अनिल यादव, जय सिंह यादव, अनिल यादव, करण जायसवाल, सदानन्द यादव, दीपक यादव सहित तमाम संस्थान के पदाधिकारी गण मौजूद थे।


रिपोर्ट- रंजीत जायसवाल