गोरखपुर। प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लाख दावे करें, लेकिन यह दावे झूठे साबित होते नजर आते हैं। प्रदेश में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं। यह अंदाजा लगता है महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को लेकर। अभी हाल ही में चौरीचौरा क्षेत्र के गांव में युवती के साथ कुछ मनचलों ने छेड़खानी की।
घटना की शिकायत दर्ज कराने के लिए युवती थाने जा रही थी, तभी मनबढ़ युवकों ने युवती के कपड़े फाड़े और उससे बदसलूकी की। युवती के पिता को बुरी तरह से पीटा और उसकी भाभी के साथ भी मारपीट किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बड़ी घटना को लेकर सरैया चौराहे पर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त था।
रिपोर्ट- रंजीत जायसवाल