गोरखपुर/देवरिया। योगी सेना के प्रदेश राज्य मंत्री शिवम सिंह के जन्मदिन पर योगी सेना के कार्यकर्ताओं व प्रदेश के सभी जनपदों के अध्यक्षों ने बधाई व उन्हें शुभकामना दी है। बातचीत के दौरान राज्य मंत्री शिवम सिंह ने कहा कि योगी सेना के जितने भी जिलाध्यक्ष है उनसे अपने-अपने जनपदों में रैली व सम्मेलन करने की बातचीत भी की।
आगे उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को पूर्णरूप से समर्थन करे और शान्तिव्यवस्था बनाये रखने में शासन का पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करें। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत में कहा कि कई प्रदेशो में चुनाव होने वाले है। संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी जनपदों को जोड़े व अधिक से अधिक सदस्यता दिलाये। उक्त जानकारी योगी सेना के मिडिया प्रभारी जयप्रकाश यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दीये है।
रिपोर्ट- रंजीत जायसवाल